गोरखपुर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले में बुधवार को एक अवैध पटाखा गोदाम में भयानक विस्फोट हुआ। यह विस्फोट जिले के कप्तानगंज इलाके में घनी आबादी वाले एक संकरी गली में स्थित जावेद के घर में हुआ था। विस्फोट के बाद कुछ पलों के लिए चारो ओर आसमान में धुएं का गुबार छा गया। पटाखों में लगी आग के कारण घर में खाना पकाने वाला गैस सिलेंडर भी फट गया। विस्फोट के बाद मकान की छतें उड़ गईं और खंडहर में तब्दील हो गया है । पुलिस ने कहा कि जावेद के घर के साथ ही उसके आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
आग पर करीब तीन घंटे बाद काबू पा लिया गया
कहा जा रहा है कि उसके घर के तहखाने में पटाखे रखे थे। वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा आग पर करीब तीन घंटे बाद काबू पा लिया गया। बुधवार सुबह कप्तानगंज पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत आर्यनगर इलाके में एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 11-12 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान जावेद (35), उनकी मां फातिमा (65) और नाजिया (14) के रूप में हुई है। वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह आग किन वजहों से लगी है इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk