- 1995 में प्रचलन से बाहर करने के किए गए थे आदेश

- अभी तक 14 जिलों में किया जा रहा था उपयोग

आगरा। गणतंत्र दिवस की परेड में जिले से थ्री नॉट थ्री राइफल की विदाई कर दी जाएगी। इस बारे में एडीजी वीके मौर्य ने सभी एसएसपी को पत्र जारी कर इसके निर्देश दिए हैं। हालांकि, आगरा समेत सभी स्थानों पर इंसास राइफल मुहैया करा दी गई है। अभी 14 जिलों में इसका उपयोग किया जा रहा था। गणतंत्र दिवस की परेड में पूरे सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी। बता दें कि 1995 में इसको प्रचलन से बाहर करने के निर्देश दिए थे।

2448 थ्री नॉट थ्री राइफल प्रचलन से बाहर

जिले में लगभग 2448 थ्री नॉट थ्री राइफल को प्रचलन से बाहर किया जा चुका है। इनके स्थान पर इंसास राइफल मुहैया कराई जा चुकी हैं। बता दें कि ग्लॉक पिस्टल को भी बरेटा में बदला जाना है। पुलिस के पास एसएलआर राइफल भी मौजूद हैं।

थ्री नॉट थ्री की खासियत

लंबाई:: लगभग 44.5 इंच

मारक क्षमता:: दो किमी

इंसास पर नजर

लंबी 37.8 इंच

मारक क्षमता 400 मी

प्रदेश में स्थिति

1.22 लाख

वीपन्स पुलिस के शस्त्रागार में है मौजूदा समय में

- 58853

थ्री नॉट थ्री राइफल