कानपुर / चित्रकूट (उप्र) (पीटीआई)। गुजरात के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जा रहे 54 प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों के समूह को लेकर एक ट्रक कानपुर-झांसी राजमार्ग पर लालपुर पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक में जा घुसा, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) अनुराग वत्स के अनुसार मृतक व्यक्तियों की पहचान रोहित (25), हीरामन (50) और सुमैय्या (2), बलरामपुर के निवासियों के रूप में हुई है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनमें से आठ की हालत गंभीर है और उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में रेफर किया गया है। चित्रकूट में उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ से साइकिल पर घर लौट रहे एक प्रवासी मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सहारनपुर का रहने वाला चालीस वर्षीय मोहन मंगलवार शाम तीन अन्य लोगों के साथ घर लौट रहा था, जब दुर्घटना हुई।

तीन अन्य श्रमिकों की हालत स्थिर

पुलिस ने कहा कि मजदूर कलचहा गांव के पास सड़क किनारे रुक गया तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया था। हादसे में चारों को चोटें आईं और मऊ गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मोहन की मौत हो गई। मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक शेखर वैश्य ने कहा कि तीन अन्य श्रमिकों की हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।सहारनपुर और मुजफ़्फरनगर जिलों से आने वाले मजदूर छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक गुड़ फैक्ट्री में काम कर रहे थे। कोरोना वायरस के प्रसार की जांच के लिए लागू लॉकडाउन के कारण कारखाने को बंद कर दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk