श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के अम्सिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दाैरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन एक मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वह किस समूज से इसका पता लगाया जा रहा है।
कल कुलगाम जिले में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई
वहीं शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कुलगाम के चिमर गांव में मुठभेड़ हुई। इस दाैरान भारतीय सेना और सीआरपीएफ व कुलगाम पुलिस द्वारा पूरे इलाकों को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऐसे में आतंकी ने खुद के चारों ओर से घिरा देखकर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने भी माेर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

National News inextlive from India News Desk