श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों व आतकियों के बीच मुठभेड़ हुई । इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार देर रात पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंवादियों के होने की सूचना मिली। इस जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। ऐसे में जब आतंकियों ने खुद काे चारों तरफ से घिरा देखते हुए सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया
इस दाैरान भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों के पास से गोला बारुद और अन्य हथियार बरामद हुए है। हालांकि मारे गए आतंकवादी कहां के और किस समूह के हैं अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृत आतंकियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk