मुंबई(एएनआई)| महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, "मैं यह एक आम नागरिक के रूप में यह बात कह रही हूं। जब मैं बाहर जाती हूं तो मुझे सड़कों पर गड्ढे और ट्रैफिक सहित कई समस्‍याएं दिखाई देती हैं। ट्रैफिक प्रॉब्‍लम के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसके कारण हो रहे हैं। इसलिए मैं राज्य सरकार को अपनी गलतियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह दे रही हूं। श्रीमती फडणवीस ने यह भी कहा कि वर्तमान महाराष्ट्र सरकार केवल 'वसूली' वाली सरकार है।"

मुंबई मेयर ने की इस बयान की आलोचना
इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अमृता फडणवीस के दावे की आलोचना की है। पेडनेकर ने कहा, "अमृता फडणवीस हमारे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं और उनका आरोप चौंकाने वाला है कि ट्रैफिक जाम के कारण लोगों के तलाक हो रहे है। तलाक के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ऐसा कारण मैनें पहली बार सुना है। बता दें कि किशोरी पेडनेकर ने यह बात इस साल ही होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले दिया है।

National News inextlive from India News Desk