निरीक्षण के दौरान हुआ धमाका
आईएनएस निशंक पर डाइविंग उपकरणों की जांच के दौरान धमाका होने से नौसेना के एक नाविक को अपने पैर गवाने पड़े जबकि दो नाविक बुरी तरह घायल हो गए। कैप्टन डी के शर्मा के मुताबिक ये घटना 16 अप्रैल को आईएनएस निशंक पर उस वक्त हुई जब डाइवर ऑक्सीजन सिलेंडर को दोबारा भरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में दो अन्य नाविकों के पेट और पैर में चोटें आई है। तीनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल होने के बाद काटना पड़ा पैर
कैप्टन शर्मा के मुताबिक धमाके में एक नाविक का पैर इतनी बुरी तरह घायल हो गया कि डॉक्टरों को उसके पैर को घुटने के उपर से काटना पड़ा और अब उसे कृत्रिम पैर लगाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब नौसेना में इस तरह के सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। इस मामले की जांच के लिए डाइविंग शिप के उच्चाधिकारियों ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

inextlive from India News Desk     

 

National News inextlive from India News Desk