मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच करीब 30 प्रवासी कामगारों ने पुलिस को चकमा देकर महाराष्ट्र से यूपी तक ट्रक से लगभग 1,500 किलोमीटर की यात्रा करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि तीन दिन की यात्रा के बाद सोमवार खतौली शहर में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि ये लोग जिस ट्रक में छुपकर आए थे उस पर तीन लेयर की एक बड़ी प्लास्टिक शीट लगी थी। इसकी वजह से वह रास्ते की चेकिंग प्वाइंट में बच गए क्योंकि यह महसूस हुआ था कि ट्रक में सब्जियां आदि ले जाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच करने पर पाया गया कि 30 में से नौ प्रवासी मजदूर मुजफ्फरनगर और शेष अलीगढ़ के थे।

अलीगढ़ प्रशासन को साैंप दिया गया


पुलिस ने कहा कि मुजफ्फरनगर जाने वाले नौ श्रमिकों को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के लिए आगे की कार्रवाई के लिए रोका गया था, बाकी को अलीगढ़ प्रशासन को साैंप दिया गया। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उन्हें रास्ते में विभिन्न चौकियों पर नहीं रोका गया क्योंकि पुलिस को लगा कि वाहन सब्जियां ले जा रहा है। इसकी वजह से वह महाराष्ट्र से यूपी तक पुलिस से बचकर चले आए। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,520 हो गई है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, 'यूपी में, 72 जिलों से अब तक 3,520 मामले सामने आए हैं।

National News inextlive from India News Desk