400 सीसीटीवी कैमरे यूनिवर्सिटी परिसर में लगे हैं

30 फीसदी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं यूनिवर्सिटी में

120 सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं यूनिवर्सिटी में

8 नए कैमरों को लगाए जाने पर ही बनी सहमति

50 जैमर गोपनीय विभाग व आसपास के इलाकों में लगाने की हुई डिमांड

15 जैमर का प्रस्ताव पास ही किया गया पास

10 कैमरे मूल्यांकन भवन में लगाए जाने हैं।

3 से 4 कैमरे लॉ डिपार्टमेंट में लगने हैं।

2 सीसीटीवी कैमरे गोपनीय विभाग में लगाए जाने हैं

3 सीसीटीवी कैमरे संस्कृत विभाग में लगने हैं

2 सीसीटीवी कैमरे परीक्षा विभाग में भी लगाए जाने हैं

2 कैमरे रजिस्ट्रार कार्यालय में लगने हैं

3 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं उत्तर पुस्तिका विभाग में भी

Meerut। सीसीएसयू में सुरक्षा के मुद्दे पर की गई बैठक में सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए कई प्रस्ताव पास किए गए। हालांकि सीसीटीवी से सुरक्षा के नाम पर सिर्फ 8 नए कैमरों को लगाए जाने पर ही सहमति बनी है। जबकि यूनिवर्सिटी में लगे 400 सीसीटीवी में से 30 फीसदी खराब पड़े हैं। इतना ही नहीं कई विभागों में जरूरत के मुताबिक कैमरे भी नहीं लगे हैं। कैंपस के टॉक्सिलोजिकल विभाग और पॉलीटिकल साइंस डिपार्टमेंट समेत कई ऐसे विभाग हैं जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।

गोपनीय विभाग में लगेंगे जैमर

बीते दिनों हुई बैठक में यूनीवर्सिटी के गोपनीय विभाग में जैमर लगाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है। दरअसल, कैंपस में हुई बैठक में गोपनीय विभाग व आसपास 50 जैमर लगाने की डिमांड की गई थी लेकिन फिलहाल 15 जैमर का प्रस्ताव पास किया गया है।

कुछ कैमरे है जो सही नहीं है, उन्हें ठीक कराने के लिए लिखा गया है। नए सत्र में नए कैमरे लग जाएंगे और पुराने भी रिपेयर हो जाएंगे।

धीरेंद्र कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू