-गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए चलेंगी सात जोड़ी गाडि़यां

-एनई रेलवे से गर्मी में दौड़ लगाएंगी करीब ढाई दर्जन ट्रेन

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: फेस्टिव सीजन हो या फिर समर, लोगों को अपने घर आने और फिर यहां से लौटने के लिए सोचना पड़ता है. जिसे आना है, वह चार महीने पहले से तैयारी कर लेता है और अपना रिजर्वेशन करा लेता है. मगर जिन्हें अचानक कहीं जाना है तो उनका क्या? ऐसे ही पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. एनई रेलवे जोन से 30 ट्रेंस डिफरेंट रूट पर दौड़ लगाएंगी. गोरखपुर दिल्ली, मुंबई और पुणे के लिए छह जोड़ी गाडि़यां चलाई जा रही हैं. इसमें कुछ ट्रेंस ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया है, तो वहीं कुछ आने वाले दिनों में चलेंगी. इसका फायदा वह पैसेंजर्स भी उठा सकते हैं, जिन्हें किन्हीं वजहों से टिकट नहीं मिल सका है. इसमें जनरल से लेकर एसी स्पेशल गाडि़यां शाि1मल हैं.

गोरखपुर की गाडि़यां

02009 मुंबई सीएसटी से गोरखपुर - 12 अप्रैल से 5 जुलाई - 13 ट्रिप्स

02010 गोरखपुर से मुंबई सीएसटी - 13 अप्रैल से 6 जुलाई - 13 ट्रिप्स

01023 एलटीटी से गोरखपुर - 13 अप्रैल से 29 जून - 12 ट्रिप्स

01024 गोरखपुर से एलटीटी - 14 अप्रैल से 30 जून - 12 ट्रिप्स

82909 बांद्रा से गोरखपुर - 13 अप्रैल से 25 जून - 7 ट्रिप्स

82910 गोरखपुर से बांद्रा - 14 अप्रैल से 26 जून - 7 ट्रिप्स

09015 बांद्रा से गोरखपुर - 1 जून से 29 जून - 5 ट्रिप्स

09016 गोरखपुर से बांद्रा - 2 जून से 30 जून - 13 ट्रिप्स

01475 पुणे से गोरखपुर - 7 अप्रैल से 30 जून - 13 ट्रिप्स

01476 गोरखपुर से पुणे - 8 अप्रैल से 2 जुलाई - 13 ट्रिप्स

04924 चंडीगढ़ से गोरखपुर - 4 अप्रैल से 27 जून - 13 ट्रिप्स

04925 गोरखपुर से चंडीगढ़ - 5 अप्रैल से 28 जून - 13 ट्रिप्स

04036 आनंदविहार से छपरा वाया गोरखपुर- 2 अप्रैल से 25 जून - 13 ट्रिप्स

04035 छपरा से आनंद विहार वाया गोरखपुर- 3 अप्रैल से 26 जून - 13 ट्रिप्स

अन्य रूट की गाडि़यां -

01025 एलटीटी से मंडुआडीह - 17 अप्रैल से 26 जून - 12 ट्रिप्स

02046 मंडुआडीह से एलटीटी - 18 अप्रैल से 4 जुलाई - 12 ट्रिप्स

82907 मुंबई सेंट्रल से लखनऊ - 11 अप्रैल से 30 मई - 8 ट्रिप्स

82908 लखनऊ से मुंबई सेंट्रल - 12 अप्रैल से 31 मई - 9 ट्रिप्स

09013 मुंबई सेंट्रल से लखनऊ - 6 जून से 27 जून - 4 ट्रिप्स

09014 लखनऊ से मुंबई सेंट्रल - 7 जून से 28 जून - 4 ट्रिप्स

09025 ब्रांद्रा से गाजीपुर सिटी - 15 अप्रैल से 24 जून - 11 ट्रिप्स

09026 गाजीपुर सिटी से बांद्रा - 17 अप्रैल से 26 जून - 11 ट्रिप्स

01497 पुणे से मंडुआडीह - 11 अप्रैल से 27 जून - 12 ट्रिप्स

01498 मंडुआडीह से पुणे - 13 अप्रैल से 29 जून - 12 ट्रिप्स

05101 छपरा से दिल्ली - 14 अप्रैल से 30 जून - 13 ट्रिप्स

05102 दिल्ली से छपरा - 15 अप्रैल से 1 जुलाई - 13 टि्रप्स

एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने गर्मियों में 15 जोड़ी से ज्यादा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें से कुछ चलने भी लगी हैं. इनकी डेट अलग-अलग है. पैसेंजर्स इस ट्रेंस में भी रिजर्वेशन करा सकते हैं.

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे