आगरा। दीपावली की छुट्टियों में सोमवार को ताजमहल गुलजार रहा। दिनभर में 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया। ताज पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो पर भीड़ लगी रही। कई पर्यटकों को टिकट विंडो बंद होने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा.ताज पर सोमवार को सुबह से ही भीड़ उमड़ी। दोपहर होते-होते पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो पर लंबी लाइनें लग गई। यहां पैर रखने को भी जगह नहीं बची। इससे बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शाम तक यही स्थिति टिकट विंडो पर रही। शाम को सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व टिकट विंडो बंद होने पर टिकट नहीं मिलने से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सोमवार को ताज की पूर्वी व पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो से 25725 टिकट जारी किए गए। ऑनलाइन टिकट बिक्री के आंकड़े उपलब्ध नहीं होने से दिनभर में 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया।

ताज पर जारी हुए टिकटों की स्थिति

पर्यटक, टिकट

भारतीय, 22274

विदेशी, 2908

सार्क, 543

कुल, 25725

-----

पर्यटक का खोया बैग, पुलिस ने तलाशा

सोमवार को आगरा किला घूमने फतेहपुर से आए पर्यटक मिर्जा अशरफ बेग की पत्नी परवीन बेग का पर्स ऑटो में रह गया। पर्स में तीन हजार रुपये, मोबाइल फोन और जरूरी सामान था। मिर्जा अशरफ बेग ने पर्यटन पुलिस के सिपाही पंकज कुमार व नीरज सारस्वत को जानकारी दी। उन्होंने 30 मिनट में ऑटो की तलाश कर पर्स को बरामद कर पर्यटक को सौंपा।