-इंदिरा मैराथन के पुरुष वर्ग के पहले और तीसरे स्थान पर आर्मी के जवान

-महिलाओं में महाराष्ट्र की ज्योति शंकर ने लगाई जीत की हैट्रिक

-तीन बार के विजेता रहे अरविंद कुमार दूसरे स्थान पर रहे

ALLAHABAD: हौसले अगर बुलंद हो तो सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। गुरुवार को आयोजित 31वीं अखिल भारतीय प्राइमनी इंदिरा मैराथन इसका जीता-जागता उदाहरण रही। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की ज्योति शंकर गवते ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक जमाई तो पुरुषों में पहली बार इंदिरा मैराथन में किस्मत आजमा रहे पुणे के एल। नाबा चंद्रा ने फ‌र्स्ट प्राइज अपने नाम कर लिया। पुरुष वर्ग में टॉप थ्री पर आर्मी का कब्जा रहा। इसके अलावा क्रास कंट्री में धावकों का गजब उत्साह देखने को मिला।

कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

इसके पहले इंदिरा मैराथन को आनंद भवन से कमिश्नर राजन शुक्ला ने सुबह साढ़े छह बजे हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने आए धावकों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। अपने अथक परिश्रम और प्रयास से उन्हे ंयहां सफलता हासिल होगी। उन्होंने एथलीट्स का उत्साहव‌र्द्धन भी किया। यहीं से मैराथन के साथ क्रास कंट्री को भी रवाना किया गया। मौके पर डीएम संजय कुमार, डीएसओ संजय शर्मा, मो। रुस्तम खां, रंजीत यादव समेत खेल कोच भी मौजूद रहे।