चंडीगढ़ (एएनआई)कोरोना संकट के कारण पूरे देश में किए गए लॉकडाउन के चलते ज्‍यादातर राज्‍यों में शराब समेत अन्‍य प्रचलित नशे के सामान की बिक्री पर रोक है। ऐसे में नशे के लती लोग परेशान हैं। पंजाब में ऐसे ही लाखों लती लोगों ने नशे की लत छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में अर्जी दी है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को बताया, कि राज्‍य में 33,000 लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में दाखिल किया गया है और उन्हें परामर्श व दवाइयां दी जा रही हैं।

4 लाख से अधिक लोग भर्ती, अभी संख्‍या बढ़ने की उम्‍मीद

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान पंजाब राज्‍य में लगभग 33 हजार लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया गया है। इस वक्‍त राज्‍य में 4 लाख से अधिक लोग नशामुक्ति केंद्रों में दाखिला ले चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद की जा रही है कि 1 मई तक 70,000 से अधिक नए लोग नशामुक्ति केंद्रों में आएंगे। हम उन्हें काउंसिलिंग और दवाईयां दे रहे हैं।

बता दें कोरोना वायरस के कारण लगाया गया लॉकडाउन पहले 14 अप्रैल को समाप्‍त हो रहा था, लेकिन कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए हाल ही में इस 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। फिलहाल पंजाब राज्य में COVID-19 के कुल 211 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk