नई दिल्ली (आईएएनएस)। आपके स्मार्टफोन में मौजूद एप किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। भारत सरकार ने ऐसे ही कुछ खतरनाक एप्स पर पाबंदी लगाई है। सरकार ने बुधवार को बताया कि, "गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 348 मोबाइल एप्लिकेशन की पहचान की है जो यूजर्स की जानकारी एकत्र कर रहे थे और प्रोफाइलिंग के लिए देश के बाहर स्थित सर्वरों को अनधिकृत तरीके से प्रसारित कर रहे थे।

सुरक्षा में था खतरा
एमएचए से अनुरोध के आधार पर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (एमईआईटीवाई) मंत्रालय ने उन 348 मोबाइल एप्लिकेशन को रोक कर दिया है क्योंकि इस तरह के डेटा ट्रांसमिशन भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और राज्य की सुरक्षा का उल्लंघन करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी, राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में इस बात की जानकारर दी। उन्होंने कहा कि ये ऐप चीन सहित विभिन्न देशों द्वारा विकसित किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk