रियाद (एएनआई/एएफपी)। सऊदी अरब में बुधवार को एक बस भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 35 विदेशियों की जान चली गई है, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि बस मदीना क्षेत्र के अल अखल की एक बस्ती में एक भारी वाहन से टकरा गई, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि बस के अंदर कई अरब और एशियाई देशों के नागरिक थे। इस घटना के बाद घायलों को अल-हमना अस्पताल में भेज दिया गया है और अधिकारियों ने इस दुर्घटना को लेकर एक जांच शुरू कर दी है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बस दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सऊदी अरब में मक्का के पास एक बस दुर्घटना की खबर सुनकर दुखी हूं। जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के स्वास्थ्य में जल्दी सुधार हो, इसके लिए प्रार्थना  करता हूं।' बता दें कि सऊदी अरब में इससे पहले अप्रैल 2018 में एक बस तेल टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में ब्रिटेन के चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य  घायल हुए थे। बताया जाता है कि वह सभी बस से मक्का जा रहे थे। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में, मक्का की ग्रैंड मस्जिद के एक प्रांगण में एक कंस्ट्रक्शन क्रेन के गिरने से 100 लोग मारे गए थे।

International News inextlive from World News Desk