- कुल 199 वाहनों की हुई जांच, प्रदूषण फेल 35 वाहनों को किया गया जब्त और 65 पर लगा जुर्माना

PATNA : प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को पांचवें दिन भी अभियान चलाया गया। अभियान में कुल 199 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 65 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और प्रदूषण फैलाने वाले 35 वाहनों को जब्त किया गया.परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि वाहन प्रदूषण जांच अभियान के दौरान जिन वाहनों का प्रदूषण फेल पाया गया है उनसभी वाहन मालिकों को वाहन को दुरूस्त कराकर जांच कराना होगा। वाहनों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में जांच के बाद वाहन फीट पाए जाने पर ही पुन: वाहन चलाने की इजाजत दी जाएगी।

-नियमित रूप से सर्विसिंग कराएं

प्रदूषण को बढ़ाने में जर्जर और 15 साल से अधिक पुराने वाहनों से निकलने वाला धुआं भी एक मुख्य कारक है। लोगों से अपील है कि अपने वाहनों की नियमित रूप से सर्विसिंग कराएं और प्रतिबंधित वाहनों को न चलाएं। वाहन फिट रहेगा तभी वातावरण भी प्रदूषण मुक्त होगा.प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए आम लोग भी संबंधित वाहनों की फ़ोटो या वीडियो बना कर डीटीओ या एमवीआई के व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। शनिवार को हड़ताली मोड़ के पास, बिहार म्यूजियम के पास और आयकर गोलंबर पर परिवहन विभाग की चार टीम द्वारा वाहनों के प्रदूषण की जांच की गई। मोबाइल पॉल्यूशन वैन से ऑन स्पॉट वाहनों की प्रदूषण जांच की गई। और जांच में पॉल्यूशन फेल पाए गए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।