डीआईजी कुंभ मेला ने स्मृति चिन्ह देकर किया विदा, तीन जनवरी को उत्तराखंड से आए थे जवान

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में एक माह की सेवा के बाद उत्तराखंड से तीन जनवरी को आए 350 जवानों को बेहतरीन सेवा के लिए कुंभ मेला का स्मृति चिन्ह भेंट कर विदा किया गया।

अफसरों ने कार्यो को सराहा

उत्तराखंड से तंबुओं के शहर में सुरक्षा के मद्देनजर कुल 350 जवान बुलाए गए थे। इसमें छह प्लाटून पीएसी में 38 हेड कांस्टेबल, 152 कांस्टेबल, दो कंपनी कमांडर सहित पीएसी के 300 जवान शामिल थे। इसके अतिरिक्त सिविल पुलिस के दो निरीक्षक, 15 उप निरीक्षक, 17 कांस्टेबल समेत 50 लोग थे। सभी जवानों ने कुंभ मेला में पूरी ईमानदारी से श्रद्धालुओं के बीच ड्यूटी की। अब मेला करीब समापन की ओर है। ऐसे में बुधवार को डीआईजी कुंभ मेला कवीन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना नीरज पांडेय, एसपी यातायात ओपी सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर जवानों को विदा किया। डीआईजी ने कहा कि जवानों ने श्रद्धालुओं के बीच बड़े ही सहज एवं आत्मीयता के साथ ड्यूटी की। श्रद्धालुओं के साथ जवान जिस तरह अपनेपन से पेश आए उसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम है। उम्मीद है कि ये अपने एक माह के इस व्यवहार को हमेशा के लिए जीवन में उतारने का काम करेंगे।