- तीन मेरीटोरियस ने निर्धारित समय से छह महीने पहले ही बीटेक कोर्स पूरा किया

KANPUR: आईआईटी के तीन यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले मेधावी छात्रों ने 6 महीने पहले ही अपना बीटेक का कोर्स पूरा कर लिया। यही नहीं 100 मेधावी छात्रों को सीपीआई टेन मिली है। 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिक्टेंशन मिली है। शुक्रवार को सीनेट की अहम मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया है।

7 पीएचडी छात्रों पर भी गाज

आईआईटी में शुक्रवार को सीनेट की मीटिंग हुई। इंस्टीट्यूट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 पीएचडी(रिसर्च स्कॉलर) स्टूडेंट्स को संस्थान से बाहर करने का डिसीजन लिया गया है। यह छात्र सेमेस्टर एग्जाम छोड़ गए थे। बीटेक व एमटेक के करीब 38 स्टूडेंट्स को उनकी परफॉर्मेस के बेस पर प्रोग्राम से टर्मिनेट कर दिया गया है। इन स्टूडेंट्स ने नॉ‌र्म्स के मुताबिक, परफार्म नहीं किया। अगर छात्र अपील करेंगे तो मैटर पर फिर से विचार विमर्श किया जाएगा। एक्टिंग रजिस्ट्रार प्रो। सुधीर मिश्रा का कहना है कि स्टूडेंट्स टर्मिनेट किए गए हैं, लेकिन कितने छात्र हैं इसका ब्यौरा नहीं दे पाए।