बॉलीवुड की इस फिल्म को देखने के लिए पिछले सप्ताह जर्मनी से एक डेलीगेशन मुम्बई आया था. डेलीगेशन को यह फिल्म बहुत पसंद आई और अब इसका जर्मन संस्करण तैयार

किया जाएगा.

'तनु वेड्स मनु' के डाइरेक्टर आनंद राय कहते हैं, "जर्मनी के बैवेरिया के रीगंसबर्ग यूनीवर्सिटी के 'कम्पेरेटिव सिनेमा' के स्टूडेंट्स का एक ग्रुप आया था. मेरे साथी फिल्मकार हंसल मेहता ने इन छात्रों को मेरे पास भेजा था. मुझे आश्चर्य हुआ कि वे 'तनु वेड्स मनु' देखना चाहते थे. उन्होंने फिल्म पर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी उससे मुझे और भी

आश्चर्य हुआ."

फिल्म में आर. माधवन और कंगना रानाउत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसमें दो ऐसे लोगों की कहानी है जो एक-दूसरे से बेहद अलग होते हैं लेकिन फिर भी उनको आपस में प्यार हो जाता है.राय ने कहा, "उन्होंने शादी की विधि पर सवाल किए जबकि खुद मेरे दिमाग में यह बात कभी नहीं आई. यह बहुत आश्वस्त करने वाली बात थी कि छोटे शहरों की कल्चर पर बनी मेरी फिल्म उन्हें बहुत पसंद आई."

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk