मुंबई (पीटीआई)। फिल्म 'भोला' के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर, गुरुवार को इस फिल्म के रैप अप की घोषणा की। मेकर्स का कहना है कि फिल्म अब अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म "यू, मी और हम" (2008), "शिवाय" (2016), और "रनवे 34" (2022) को डायरेक्ट करने के बाद, 'भोला' अजय देवगन की एक डायरेक्टर के रूप में चौथी फिल्म है।

टी-सीरीज समेत फिल्म के हैं 4 मेकर्स
गुरुवार को टी-सीरीज ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। याद रखें, थिएटर्स में हमारे पास 30 मार्च की तारीख है।" बता दें, इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने किया है।

तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक है भोला
फिल्म "भोला" तमिल की एक सुपरहिट फिल्म "कैथी" का हिंदी रीमेक है, जिसके राइटर और डायरेक्टर लोकेश कनगराज है। फिल्म की कहानी एक कैदी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जो जेल से छूटने के बाद अपनी बेटी से मिलने जाता है, पर वो पुलिस और ड्रग माफिया के बीच फंस जाता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk