दिसंबर तक होगी हायरिंग

मध्य प्रदेश एसेंबली में शुक्रवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि यहां स्कूलों में टीचर्स की काफी कमी है.  उन्होंने कह कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 39 हजार टीचर्स की हायरिंग कराई जाएगी. जोशी ने क्वेश्चन ऑवर के दौरान यह बताया.  उनहोंने कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल के सप्लीमेंट्री सवालों के जवाब में बताया कि इन टीचर्स के हायरिंग की प्रोसेस इस साल दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

प्रोमोशन के जरिए लेक्चरर्स की पोस्ट भी भरी जाएगी

उन्होंने कहा कि जहां तक स्कूलों में खाली पड़े लेक्चरर्स की पोस्ट्स का सवाल है तो उन्हें भी प्रोमोशन के जरिये जल्दी ही भर लिया जाएगा. जबकि हायर सेकेंडरी स्कूलों में खाली लेक्चरर्स की पोस्ट के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन (पीसीएस) से कहा गया है. उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के पैसे बेकार जा रहे हैं. उन्होने कहा कि स्थायी कामों के लिए एलोकेटेड पैसों क लगभग सौ फीसदी इस्तेमाल किया जा रहा है. सवाल पूछने वाले कमलेश्वर पटेल का कहना था कि खाली पोस्ट्स को जल्दी जाए. ताकि स्कूलों में बच्चों की पढाई पर निगेटिव इंपैक्ट न पड़े. उन्होंने एजुकेशन डिपार्टमेंट के कई सेक्शंस में दूसरे डिपार्टमेंट से भेजे गए एंप्लॉइज को जल्दी वापस भेजने को कहा.

National News inextlive from India News Desk