-दिन में बेचता था जड़ी-बूटी, रात में करता था लूटपाट

PATNA

: ऑटो बुक कर चालक से लूटपाट और सुनसान जगह पर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। ये सभी लूट के आठ मामलों में वांछित चल रहे थे। खगौल में भी इनके खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज था। बीते सोमवार को पुलिस ने लूट के ऑटो के साथ दानापुर निवासी अजीत कुमार, शाहपुर निवासी राकेश कुमार, खगौल निवासी शालू और महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला निवासी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया था। अर्जुन महाराष्ट्र से जड़ी-बूटी बेचने पटना आया था। दो माह पटना में रहने के बाद आठ माह से वह दानापुर के गड़ीखाना में अजीत कुमार के घर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वह दिन में घूमकर जड़ी-बूटी बेचता था, जबकि रात में गिरोह के साथ यात्रियों से लूटपाट करता था।

20 से 50 हजार रुपये में बेच देते थे ऑटो

चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वे आठ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। तीन वारदातों में उन्होंने ऑटो लूटा था, जबकि दानापुर रेलवे स्टेशन से रात में घर लौट रहे पांच यात्रियों से लूटपाट की थी। अजीत और राकेश के गिरोह के दो साथी पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। अर्जुन व शालू तीन माह पूर्व गिरोह में शामिल हुए थे। पूर्व में गिरोह ने लूट के दो ऑटो पटना में 20 से 50 हजार रुपये में बेच दिए थे। लूट का ऑटो खरीदने वाले तीन लोगों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।