RANCHI : पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। दर्जनों लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में कुख्यात डकैत रंजीत तिर्की, चंदा खलको, राजकुमार मुंडा, लाल मुंडा और रमेश मुंडा शामिल है। इनके पास से दो स्वचालित पिस्टल, तीन देसी कट्टा, एक दर्जन कारतूस और बैंक लूट के 1 लाख 36 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में कई वारदातों में अहम खुलासे हो सकते हैं।

ऐसे आए गिरफ्त में

रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोगों के नगड़ी स्थित रिंग रोड के पास स्थित एंजेल ढाबा के पास जमा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी को खदेड़कर पकड़ा। जब गिरफ्तार लोगों की पहचान की गई तो उनमें कुख्यात डकैत रंजीत तिर्की, चंदा खलको, राजकुमार मुंडा, लाल मुंडा और रमेश मुंडा निकले।

बैंक लूट में थे शामिल

रांची के नगड़ी स्थित ग्रामीण बैंक और कांके स्थिति पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट को भी इसी गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस गैंग का सरगना रंजीत तिर्की है जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। वह कई बैंक लूट में शामिल रहा है।

इन लूटकांडों में रंजीत गैंग का हाथ

साल-2018

रांची के बीजेपी ऑफिस के पास बालाजी जनरल स्टोर से लूट

रांची के नगड़ी स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में लूट

कांके थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में डाका

पुंदाग थाना क्षेत्र के एक सैनिटरी की दुकान में लूट

2017

पुंदाग के एक राशन दुकान से लूट

2016

रांची के टाटीसिलवे स्थित ओवरसीज बैंक से 5 लाख की लूट

रातू थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक से चार लाख रुपये की लूट

-2014

नगड़ी थाना स्थित ग्रामीण बैंक से 6 लाख की लूट

-2009

बेरमो में प्रदीप कुमार राय से ढाई लाख की लूट

-2007

ओरमांझी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफ बड़ौदा से 12 लाख 20 हजार की डकैती

2006

खूंटी के ओवरसीज बैंक से 22 लाख रुपये की डकैती

2004

-खूंटी के एलआईसी ऑफिस में 5 लाख की डकैती

-रांची के नामकुम स्थित पोस्ट ऑफिस में डकैती