वाराणसी / नई दिल्ली (ब्यूराे / एएनआई)। गृह विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अवनीश के अवस्थी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि आज, मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा। हमारी राज्य सरकार चार दिवसीय मां अन्नपूर्णा देवी यात्रा वाराणसी ले जाएगी। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को कहा कि सरकार आज मां अन्नपूर्णा की मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपेगी। 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मीनाक्षी लेखी ने आज दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में पूजा-अर्चना की।

14 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति
इसके बाद मूर्ति को अब दिल्ली से अलीगढ़ ले जाया जाएगा। वहां से 12 नवंबर को कन्नौज ले जाया जाएगा और 14 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी। अंत में, यह 15 नवंबर को वाराणसी पहुंचेगी जहां उचित अनुष्ठान के बाद इसे उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिमा का अभिषेक करेंगे।

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति ईशान कोण में विराजित होगी
मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की ऊंचाई 17 सेंटीमीटर, चौड़ाई 9 सेंटीमीटर और मोटाई 4 सेंटीमीटर है। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति ईशान कोण में विराजित होगी। विद्वत परिषद व अर्चकगण काशी के विद्वानों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय हुआ। ईशान कोण में पहले भी अन्नपूर्णेश्वरी का विग्रह था। बता दें कि 100 वर्ष पूर्व पराधीनता काल में काशी से कनाडा गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा अब भारत सरकार को वापस मिली है।

National News inextlive from India News Desk