नई दिल्ली (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कम से कम चार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मारे जाने की आशंका है। इस हेलिकाॅप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत 13 अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे। स्थानीय पुलिस ने केवल तीन को बचाए जाने का पता लगाया है और अन्य की तलाश जारी है। जनरल बिपिन रावत दोपहर 3 बजे के करीब निर्धारित व्याख्यान देने के लिए कुन्नूर जिले के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। जनरल रावत के साथ हेलिकाॅप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे।

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया
जनरल रावत की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, "एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, CDS जनरल बिपिन रावत के साथ, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज एक दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाए गए लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें वेलिंगटन छावनी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पुलिस कर्मियों की एक मजबूत टुकड़ी से घिरा हुआ है। बचे लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी।

National News inextlive from India News Desk