नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय रेलवे जेईई मेन्स और एनईईटी परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों की मदद के लिए 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच राजस्थान में चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट में लिखा है कि भारतीय रेलवे ने राजस्थान में जेईई मेन्स, एनईईटी, एनडीए और अन्य परीक्षा देने वाले छात्रों की सुविधा के लिए 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा ट्वीट में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेनें उदयपुर-जयपुर, जयपुर-बीकानेर और श्री गंगानगर - कोटा मार्गों के बीच चलेंगी।
मुफ्त परिवहन और आवास प्रदान करने का फैसला
इसके पहले ओडिशा सरकार ने राज्य में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के आवेदकों को मुफ्त परिवहन और आवास प्रदान करने का फैसला किया था।राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने बताया कि जेईई मुख्य परीक्षा के लिए कुल 35 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार, जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं। उन्हें परिवहन और आवास की आवश्यकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तमाम विरोधों के बाद एनईईटी की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर और जेईई 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच कर रही है।

National News inextlive from India News Desk