श्रीनगर (पीटीआई)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एलओसी से भारत की ओर आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि पहले से मुस्तैद सेना ने घुसपैठियों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में सेना के एक अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
एलओसी पर बीएसएफ को दिखा संदिग्ध मूवमेंट
अधिकारी ने बताया कि शहीद हुए चार सुरक्षा कर्मियों में एक जवान बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का था जबकि तीन सेना से थे। इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल था। इस बीच श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि रात करीब 1 बजे निगरानी पर तैनात बीएसएफ को एलओसी की फेंसिंग पर कुछ संदिग्ध गतिविधियाें का पता चला। वह जगह एलओसी से 3.5 किमी की दूरी पर थी।

National News inextlive from India News Desk