18 लिबरल पार्टी से

जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडियू (42) ने शपथ ग्रहण की। ऐसे में इस शपथ ग्रहण के मौके पर उन्होंने अपनी कैबिनेट का ऐलान किया है। जिसमें उनकी कैबिनेट में इस साल भारतीय मूल के चार पंजाबियों को विशेष उपलब्धि हासिल हुई है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इस दौरान सिख लेफ्टिनेंट कर्नल हरजीत सज्जन, अमरजीत सोही, नवदीप बैंस और बर्दिश चग्गर को बड़े विभाग सौंपे गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस बार चुनावों में जीतकर संसद पहुंचे 20 पंजाबी सांसदों में से 18 लिबरल पार्टी से हैं। जिसमें से करीब 16 पंजाबी मूल के हैं। गोरतलब है कि कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमंस के लिए 19 अक्तूबर को हुए चुनाव में दक्षिण एशियाई मूल के 23 सदस्य निर्वाचित हुए।

डिफेंस मिनिस्टरी संभालेंगे

कनाडा की सेना में रहकर अफगानिस्तान के खिलाफ जंग लड़ चुके सिख लेफ्टिनेंट कर्नल हरजीत सज्जन डिफेंस मिनिस्टरी को अब संभालेगे। वह होशियारपुर के वैंकूवर से एमपी बने हैं। वहीं अमरजीत सोही कभी ड्राइवर रह चुके हैं और उन्हें भारत में दो साल की जेल भी हो चुकी है। इसके बाद वह इन्फ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री का जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं भारतीय मूल के नवदीप बैंस ने भी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने चौथी बार सांसद बक कर इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्ट्री का जिम्मेदारी संभाली है। इसके अलावा चौथी व आखिरी मंत्री के रूप में बर्दिश चग्गर शामिल की गई हैं। 34 साल की बर्दिश चग्गर को स्मॉल बिजनेस एंड टूरिज्म विभाग की कमान सौंपी गई है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk