मध्य प्रदेश के पन्ना में एक पुलिया से टकराते हुए नीचे गिरी बस में आग लग जाने से 40 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दुर्घटना सोमवार दोपहर सवा एक बजे पन्ना टाइगर रिजर्व के निकट पांडव फॉल इलाके में हुई. बस में 50 से अधिक मुसाफिर सवार थे. किसी तरह बाहर निकल पाए 12 यात्रियों को अधजली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज, रीवा रेफर किया गया. मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है. सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने फिलहाल 21 मौतों की ही पुष्टि की है.

अनूप ट्रेवल्स कंपनी की बस छतरपुर से पन्ना होते हुए सतना जा रही थी. जैसे ही बस पांडव फॉल के पास स्थित पुलिया के पास पहुंची, रफ्तार अधिक होने के चलते पहले वह गति अवरोधकों से अनियंत्रित हुई, फिर पुलिया की दीवार से टकराती हुई 15 फीट नीचे जा गिरी. इस दौरान डीजल टैंक के फटने से बस में आग लग गई. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान और पुलिस अधीक्षक आइपी अरजरिया दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचे. दमकल वाहनों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया, बस व अंदर मौजूद यात्री जलकर राख हो चुके थे.

एमपी के मुख्यमंत्री ने की राहत की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार जबकि कम घायल हुए यात्रियों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. प्रदेश सरकार की मंत्री व स्थानीय विधायक कुसुम सिंह मेहदेले भी मौके पर पहुंचीं. घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर जताया दुख


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk