आर्मी इंटेलीजेंस के सामने पूछताछ में आईएसआई एजेंट जाहिद ने उगले कई राज

बुलंदशहर व क्राइम ब्रांच की टीम पाकिस्तानी एजेंट को लेकर पहुंची मेरठ

चार घंटे की कड़ी पूछताछ में कैंट के परेड ग्राउंड की कराई शिनाख्त परेड

Meerut। बुलंदशहर में पकड़े गए पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट जाहिद को बुलंदशहर पुलिस व क्राइम ब्रांच मंगलवार को मेरठ कैंट लेकर पहुंची। आर्मी इंटेलीजेंस के अफसरों ने एजेंट जाहिद से करीब चार घंटे तक कड़ी पूछताछ की। इस दौरान जाहिद ने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि पाकिस्तान के कराची में वेस्ट यूपी के 40 लोग आईएसआई एजेंट बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिससे आर्मी इंटेलीजेंस के अफसरों के होश उड़ गए। इसके अलावा आईएसआई एजेंट ने भी कई और अहम जानकारियां दीं।

जाहिद ने किए कई खुलासे

आर्मी इंटेलीजेंस के सामने उसने कबूल किया है कि वह कैंट एरिया की 100 से ज्यादा फोटो पाकिस्तान भेज चुका है।

उसे आर्मी के परेड ग्राउंड ले जाया गया और पूछा गया कि यहां की फोटो उसके मोबाइल में कैसे पहुंची, लेकिन उसने सटीक जवाब नहीं दिया।

अब उसे आगरा कैंट जाना था, लेकिन पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।

आईएसआई एजेंट जाहिद के खुलासे के बाद कैंट की चौकसी बढ़ा दी गई।

आईएसआई एजेंट जाहिद को लेकर तो खुर्जा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच मेरठ पहुंची थी।

मेरठ आने के बाद एलआइयू बुलंदशहर, आर्मी इंटेलीजेंस, आइबी, एटीएस की टीमों ने उससे पूछताछ की।

आर्मी इंटेलीजेंस ने जाहिद के रिश्तेदार और दोस्तों का भी रिकार्ड खंगाला, जिनसे भी जल्द पूछताछ हो सकती है।

तीन दिन की रिमांड

बुलंदशहर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़े गए आइएसआइ एजेंट जाहिद को तीन दिन की रिमांड पर लिया था। बुधवार की सुबह नौ बजे रिमांड की अवधि खत्म होगी। इसलिए पुलिस उसे वापस बुलंदशहर ले गई।