मुरादाबाद (एएनआई)। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। मुरादाबाद रेलवे डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) सुधीर सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 40 ट्रेनों को रद कर दिया गया है और 21 ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से स्टाॅप कर दिया गया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि टिकट बुक करा चुके यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नही है उन्हें रिफंड मिलेगा। ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को उसी में रिफंड मिलेगा। वहीं टिकट खरीदने वाले सभी लोगों को काउंटर पर भी रिफंड मिलेगा और उनके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।
40 ट्रेने रद होने से यात्री फंसे रहे
एक साथ 40 ट्रेने रद होने से यात्री फंसे रहे। रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कहा कि वह तत्काल अपने परिवार से मिलना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं कर सका क्योंकि उसकी ट्रेन रद हो गई थी। एक अन्य यात्री चल रही समस्याओं के कारण परेशान महसूस कर रहा था। बता दें कि हजारों किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर - सिंघू, टिकरी, और गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है। दोनों पक्षों के बीच गतिरोध को तोड़ने के लिए अब तक केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk