ब्रिटिश काउंसिल के ग्रेट यूके प्रोग्राम के तहत एजुकशेन सेमिनार आज

PATNA: यूके अगले दो साल के भीतर भारत के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी संख्या में स्कॉलरशिप लेकर आ रहा है। वर्ष 2015 में 401 स्कॉलरशिप के लिए यूके की ओर से 15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। ग्रेट ब्रिटेन अभियान के तहत 15 जनवरी को होटल चाणक्या में ब्रिटिश काउंसिल के ग्रेट यूके प्रोग्राम के तहत एजुकशेन सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ब्रिटिश काउंसिल के कई पदाधिकारी व यूके में एजुकेशन पा रहे कई इंडियन उपस्थित रहेंगे। बीते दो साल के भीतर 750 से अधिक स्कॉलरशिप यूके की ओर से इंडियन स्टूडेंट्स को मिलेगा। बुधवार को होटल चाणक्या में ईस्ट इंडिया, ब्रिटिश काउंसिल के डायरेक्टर सुजाता सेन ने प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते यूके में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स में इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या काफी है। इंडियन स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा स्कॉलरशिप दी जाती है। मिनिस्टर काउंसलर पॉलिटिकल एंड प्रेस एंड्रू सोपार ने बताया कि ग्लोबल लेबल पर छह बेस्ट यूनिवर्सिटीज में इंडिया के चार यूनिवर्सिटी है। यूके में स्कॉलरशीप के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए काउंसिल के इंद्रनील घोष को indranil.ghosh@in.britishcouncil.org मेल कर जानकारी पाई जा सकती है।

For your information

http://www.educationuk.org/india

www.unistats.ac.uk

www.rae.ac.uk

www.hefce.ac.uk/news/hefce/2011/nss.htm

www.ukba.homeoffice.gov.uk/countries/india