-पिछले रविवार की अपेक्षा इस बार कम रहे ताज पर पर्यटक

अभी और गिर सकता है शहर में पर्यटकों के आने का ग्राफ

आगरा: उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी का असर पर्यटन पर भी नजर आने लगा है. वीकेंड पर भी पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ रही है. रविवार को पिछले रविवार की तुलना में कम पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे. आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने के साथ इसमें और गिरावट आ सकती है.

मार्च से शुरू होता है सीजन

आगरा में पर्यटन सीजन अक्टूबर से मार्च तक रहता है. इस दौरान ताजमहल देखने प्रतिदिन 20 से 25 हजार पर्यटक औसतन आगरा आते हैं, जबकि वीकेंड में यह आंकड़ा कहीं अधिक रहता है. अप्रैल के साथ तापमान में वृद्धि होने के साथ इसमें गिरावट आती जाती है. रविवार को ताज देखने 20387 पर्यटक पहुंचे, जबकि पिछले रविवार को 22234 पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया था. पिछले रविवार की अपेक्षा इस बार 1847 पर्यटक कम आए. पिछले रविवार को ताजनगरी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से. रहा था, जबकि इस रविवार को यह बढ़कर 41.7 डिग्री से. तक पहुंच गया.

यह रही टिकट बिक्री की स्थिति

पर्यटक, 21 अप्रैल, 28 अप्रैल

भारतीय, 19497, 18261

विदेशी, 2375, 1824

सार्क, 362, 302

कुल, 22234, 20387