- बारिश के कारण गिरेगा तापमान

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

तेज धूप, गर्म हवाओं और तपिश के कारण तापमान बढ़ते हुए सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम फिर करवट बदलेगा और तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. आस पास के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

सामान्य से 6 डिग्री अधिक

सोमवार को राजधानी और आस पास के इलाकों में सुबह से ही भीषण गर्मी थी. दोपहर में गर्म लू और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. तापमान लगातार बढ़ते सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया1 मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा

बदलेग मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से फिर मौसम बदलेगा. लखनऊ और आस पास के इलाके में बदली छाई रहेगी. मंगलवार को आंशिक रुप से बदली छाई रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं. जबकि बुधवार को बदली छाई रहेगी और कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. जिससे तापमान में खासी गिरावट की संभावना है और अगले कई दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा.

पिछले कुछ वर्षो में अप्रैल में अधिकतम तापमान

2018--40.7 (16 अप्रैल)

2017--41.8 (19 अप्रैल)

2016--43.1 (16 अप्रैल)

2015--40.7 (21 अप्रैल)

2014--43.3 (30 अप्रैल)

2013--42.1 (30 अप्रैल)

2012--40 (20 अप्रैल)

2011--41 (28 अप्रैल)

2009--44 (30 अप्रैल)

आल टाइम रिकार्ड 1999-45 (30 अप्रैल)

अगले कुछ दिनों में तापमान की संभावना

तारीख--न्यूनतम--अधिकतम

16 अप्रैल--24 --38

17 अप्रैल--23 --34

18 अप्रैल--25 --35

19 अप्रैल--27 --36

20 अप्रैल--28 --38

21 अप्रैल -- 28--40