- मंगलवार को 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान

- फैनी चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आगरा: गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार इस साल अभी तक का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंच गया. पारा बढ़ने से लोग परेशान रहे. वहीं, दो व तीन मई को मौसम विभाग ने चक्रवात फैनी के चलते आंधी और बरसात की संभावना व्यक्त की है.

सुबह से चिलचिलाती धूप ने किया परेशान

मंगलवार सुबह से ही तेज धूप थी. इसके साथ गर्म हवा भी चल रही थी. दोपहर 12 बजे आलम यह था कि धूप में दो मिनट खडे़ होना मुश्किल हो रहा था. समय बढ़ने के साथ धूप बढ़ती गई. बाइक पर चलते हुए भी लोग पसीना-पसीना हो रहे थे. छांव में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी. शाम को भी गर्मी में कमी नहीं आई. सोमवार की तुलना में अधिकतम तापमान दो डिग्री ज्यादा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने बुधवार को भी तापमान 44 डिग्री तक रहने की संभावना व्यक्त की है.

कल-परसों बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चक्रवात फैनी का प्रभाव यहां भी दिखाई देने की संभावना जताई है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया. दोनों दिन बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.