सेना भर्ती के दूसरे दिन आजमगढ़ के सगड़ी, लालगंज, बुरहानपुर व निजमाबाद और मऊ के मधुबन तहसील युवक हुए शामिल

- रविवार को घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना व मऊनाथ भंजन के युवा लगाएंगे दौड़

सेना भर्ती के दूसरे दिन शनिवार को शनिवार को आजमगढ़ के सगड़ी, लालगंज, बुरहानपुर व निजमाबाद के तहसील के और मऊ के मधुबन तहसील के 4850 युवाओं ने छावनी में स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में दौड़ में हिस्सा लिया। इनमें से 334 युवा ने निर्धारित समय पर दौड़ पूरी की जबकि 6806 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। 70 प्रतिशत युवाओं के दौड़ में हिस्सा लिया। भर्ती निदेशक कर्नल आरएस ठाकुर के अनुसार रविवार को मऊ के घोसी, मोहम्दाबाद गोहना व मऊ नाथ भंजन तहसील के 6515 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। घोसी के 1482, मुहम्दाबाद गोहना के 1794 व मऊ नाथ भंजन के 3239 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

भर्ती रैली ने आए युवकों से कहा जा रहा है कि वह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। दौड़ से पहले जहां पर उनको एकत्र होना होता है वह समय से पहुंचे। अगर कोई व्यक्ति उनसे कहता है कि वह उसे सेना में भर्ती करा देगा तो उसकी सूचना तत्काल सेना भर्ती कार्यालय और पुलिस को दे।