-सीएमपी डिग्री कालेज में विभिन्न पदों के लिए 49 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की धूम रही। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व संयुक्त सचिव सहित अन्य पदों के लिए कुल 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें से सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद के लिए तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी डॉ। अर्चना पांडेय ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 व 27 सितम्बर को प्रत्याशियों द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक आपत्तियां जमा की जाएगी। साथ ही दोनों दिनों में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों का निस्तारण भी किया जाएगा।

अध्यक्ष पद

-अनुराग द्विवेदी, बीए द्वितीय वर्ष

-अरुण कुमार चौधरी, बीए प्रथम वर्ष

-आशुतोष त्रिपाठी, विधि प्रथम वर्ष

-धीरज कुमार सोनकर, बीए तृतीय वर्ष

-नूतन सिंह, बीए प्रथम वर्ष

-प्रवीण यादव, बीए द्वितीय वर्ष

-मनोज कुमार यादव, बीए द्वितीय वर्ष

-मयंक मिश्रा, विधि द्वितीय वर्ष

-मो। सिकंदर हयात, बीए प्रथम वर्ष

-मो। हासिम, बीएससी बायो प्रथम वर्ष

-विकास कुमार बिंद, बीएससी बायो प्रथम वर्ष

-शैलेन्द्र सिंह, बीए प्रथम वर्ष

-शास्वत यादव, बीए प्रथम वर्ष

उपाध्यक्ष पद

-अंकित कुमार तिवारी, विधि द्वितीय वर्ष

-अंबुज कुमार यादव, बीए प्रथम वर्ष

-आजाद तिवारी, बीए तृतीय वर्ष

-आशुतोष श्रीवास्तव, बीए प्रथम वर्ष

-प्रशांत मिश्रा, एमए प्रथम वर्ष

-मो। राशिद, बीए द्वितीय वर्ष

-लवकुश सिंह, बीए तृतीय वर्ष

-शुभम यादव, बीए प्रथम वर्ष

महामंत्री पद

-आशीष कुमार श्रीवास्तव, बीकाम द्वितीय वर्ष

-करन त्रिपाठी, बीए द्वितीय वर्ष

-दुर्गेश सिंह, बीए तृतीय वर्ष

-मोहित पाल, एमए प्रथम वर्ष

-शिवम दत्त त्रिपाठी, बीए तृतीय वर्ष

-शुभम मिश्रा, एमए द्वितीय वर्ष

-सबील अहमद, एमए प्रथम वर्ष

-संदीप कुमार यादव, बीए प्रथम वर्ष

-सुधीर सिंह, बीए प्रथम वर्ष

संयुक्त मंत्री पद

-बृजराज वर्मा, बीए तृतीय वर्ष

-दिपेश कुमार, बीए प्रथम वर्ष

सांस्कृतिक सचिव पद

-अजय कुमार, बीए तृतीय वर्ष

-अजय कुमार यादव, एमए द्वितीय वर्ष

-आदेश मिश्रा, बीए तृतीय वर्ष

-विजय कुमार मौर्या, बीए द्वितीय वर्ष

-कला संकाय प्रतिनिधि :अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, अंशुमान सिंह, आशुतोष राय, साकेत सिंह व सूरज पांडेय।

-वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि : कृष्ण कुमार, देव शरण यादव व शशांक।

-विज्ञान संकाय प्रतिनिधि : अनिल कुमार मौर्या, अनुपम तिवारी व सुजीत सिंह।

-विधि संकाय प्रतिनिधि : अखिलेश त्रिपाठी व ओम प्रकाश यादव।