इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 46 ओवर और एक गेंद में 220 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके बाद भारत ने सिर्फ़ 40 ओवरों और एक गेंद में ये लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की ओर से विराट कोहली 86 रन बनाकर नॉट आउट रहे जबकि सुरेश रैना की धुआँधार पारी ने तो इंग्लैड की टीम के छक्के ही छुड़ा दिए। मैन ऑफ़ द मैच रहे रैना ने सिर्फ़ 62 गेंदों में 12 चौके जड़ते हुए 80 रन बनाए।

पार्थिव पटेल एक बार फिर बल्ले से करिश्मा नहीं दिखा सके और सिर्फ़ आठ रन बनाकर स्टीवन फ़िन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया जबकि गौतम गंभीर सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी फ़िन ने बोल्ड किया।

मोहाली वनडे में 90 से ज़्यादा रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे इस मैच में ज़्यादा नहीं चल सके और सिर्फ़ 20 रन बनाकर मीकर की गेंद पर विकेट के पीछे कीज़वेटर के हाथों लपके गए।

इस तरह भारत के तीन विकेट 46 रनों पर गिर चुके थे मगर फिर सुरेश रैना और विराट कोहली के बीच 131 रनों की ज़बरदस्त साझेदारी हुई।

भारतीय गेंदबाज़ी

कोहली ने अपना अच्छा फ़ॉर्म बरक़रार रखा जबकि रैना इस मैच में गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ने के मूड में थे। इंग्लैंड के लिए एक बार फिर सफलता लेकर फ़िन ही आए और उन्होंने भारतीय पारी में तीसरे खिलाड़ी को बोल्ड किया जबकि रैना 80 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद आए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुँचा दिया।

उससे पहले इंग्लैंड की पारी में एक बार फिर कप्तान कुक का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ़ 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका भी तुरंत लग गया जबकि कीज़वेटर 29 रन के स्कोर पर प्रवीण कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

जॉनथन ट्रॉट और केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की पारी को स्थिरता दी और 112 तक ले गए मगर उसी समय ट्रॉट को विनय कुमार ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। इस मैच में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे वरुण ऐरन ने तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर टिम ब्रेसनन ने किया जिन्होंने 45 रन बनाए और वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी थे। उन्हें ऐरन ने बोल्ड किया। इस सिरीज़ का अंतिम वनडे मंगलवार को कोलकाता में खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk