1- राहुल द्रविड़
भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में सबसे उपर हैं। इन दिनों वह भारत अंडर 19 और इंडिया ए के कोच हैं। वे दुनिया के पहले ऐसे प्लेयर हैं जो 173 इनिंग तक जीरो पर आउट नहीं हुए।
100 मैच खेलने के बाद भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुये ये पांच खिलाड़ी

2- सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदूलकर के नाम अनेक रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने क्रिकेट के जगत में अपनी बहुत बड़ी छाप छोड़ी है। उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड और दर्ज है। वह लगातार 136 इनिंग में जीरो रन पर आउट नहीं होने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।  
100 मैच खेलने के बाद भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुये ये पांच खिलाड़ी

3- एलेक स्टीवर्ट
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलेक स्टीवर्ट अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। वह अपनी टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज थे। वह लगातार 135 इनिंग में जीरो पर आउट नहीं हुए। इस रिकॉर्ड के साथ वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
100 मैच खेलने के बाद भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुये ये पांच खिलाड़ी

4- कार्ल हूपर
विंडीज के पूर्व महान दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्ल हूपर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वह अपने समय के एक महान खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। उनके नाम लगातार 122 इनिंग में जीरो पर ना आउट होने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
100 मैच खेलने के बाद भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुये ये पांच खिलाड़ी

5- जेरेमी कूनी
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जेरेमी कूनी भी एक महान खिलाड़ी थे। वह लगातार 117 इनिंग में जीरो पर आउट नहीं हुए। ऐसा करने वह दुनिया के पांचवे खिलाड़ी हैं।
100 मैच खेलने के बाद भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुये ये पांच खिलाड़ी

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk