क्रिकेट के भगवान को 'कठघरे' में खड़ा किया

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का शांत स्वभाव विरोधी खेमे को परेशान कर जाता था। यही वजह है कि साल 2001 में पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए एक टेस्ट मैच में तेंदुलकर को बदनाम करने की साजिश रची गई। यह मैच पूरे पांच दिनों तक चला, आखिर में ड्रा पर खत्म हुआ। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन मैच के बाद आईसीसी के तत्कालीन रेफरी डेनिस के एक आदेश ने सबको हैरान कर दिया। डेनिस ने सचिन, गांगुली, सहवाग, हरभजन और दीप दास गुप्ता पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा दिया। यही नहीं उन पर प्रतिबंध भी लगाया गया। बीसीसीआई ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा की थी।

जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे,ind vs sa के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्‍ट मैच

धोनी ने पिच क्यूरेटर को दिए थे पैसे

साल 2008 में कानपुर में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा था। भारतीय टीम की अगुआई महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। बतौर कप्तान यह उनका पहला टेस्ट मैच भी था। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। मैच तीन दिन में खत्म हो गया और भारत 8 विकेट से मैच जीत गया। कुछ लोगों को भारत की यह जीत बर्दाश्त नहीं हुई और फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हुआ। इसके निशाने पर थे कप्तान एमएस धोनी। माही पर आरोप लगा कि उन्होंने पिच क्यूरेटर को 10 हजार रुपये देकर मनमुताबिक पिच बनवाई। खैर ये आरोप कभी साबित नहीं हो पाए।

Ind vs SA : सेंचुरियन में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, 7 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक नहीं पहंच पाए थे

जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे,ind vs sa के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्‍ट मैच

साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत

भारत ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच साल 1992 में खेला था। लेकिन भारत को पहली जीत मिली 14 साल बाद। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 2006 में अफ्रीका दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जोहंसबर्ग में खेला गया। भारत ने यह मैच 123 रन से जीत लिया। अफ्रीकी धरती पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत थी।

जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे,ind vs sa के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्‍ट मैच

तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय

साल 2008 में साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर थी। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया। बल्लेबाजी के लिए मददगार इस पिच पर जमकर रन बरस रहे थे। मैच की शुरुआत होते ही लगा कि अगले पांच दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 1498 रन बने जबकि भारत का एक इनिंग खेलना बाकी था। भारत ने अपनी पहली पारी में 627 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहला तिहरा शतक (319) जड़ा। भारतीय प्रशंसकों के लिए यह मैच हमेशा यादगार रहेगा।

डेब्यु मैच में रिटायर होने वाले एकमात्र क्रिकेटर है द्रविड़, जानें 'The Wall' से जुड़ी 10 अनजानी बातें

जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे,ind vs sa के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्‍ट मैच

जब जहीर ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा कारनामा किया था। भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर थी। पहला टेस्ट मैच जोहिंसबर्ग में खेला गया। इस मैच की सबसे खास बात थी कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों ओर से दो-दो शतक लगे थे। भारत की तरफ से विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा तो वहीं अफ्रीकी टीम से डिविलियर्स-प्लेसिस ने शतक जड़ा था। रनों से भरपूर इस पिच पर भारत के बाएं हाथ के गेंदबाज जहीर खाने ने नया रिकॉर्ड बना दिया था। जहीर ने जैक कैलिस को एलबीडब्ल्यू आउटउ कर करियर में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही धोनी ने की थी बॉलिंग, और विकेटकीपर थे विराट कोहली

जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे,ind vs sa के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्‍ट मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk