कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली। भारत ने सीरीज में पहला मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में शानदार वापसी कर सीरीज पर कब्जा किया। भारत की ऑस्ट्रेलिया में इस पहली वनडे सीरीज जीत में इन पांच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीज

एमएस धोनी बने खेवनहार

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 की काफी धमाकेदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली वनडे सीरीज जीत के वह बड़े नायक रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी ने इस सीरीज में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक सहित कुल 193 रन निकले। जबकि कोहली एक शतक सहित सिर्फ 153 रन बना पाए। यही नहीं इस सीरीज में माही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। धोनी ने भारत को पहले एडीलेड और फिर मेलबर्न में जीत दिलाई।

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीज

युजवेंद्र चहल ने झटके छह विकेट

मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पूरी कंगारु टीम 230 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम को सस्ते में समेटने में भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा। चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय गेंदबाज का संयुक्त रूप से यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चहल ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर किसी एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छह विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीज

केदार जाधव ने दिया धोनी का साथ

मेलबर्न में खेले गए निर्णायक मुकाबले में केदार जाधव ने एमएस धोनी का अच्छा साथ दिया। चौथे विकेट के लिए धोनी और जाधव ने शतकीय साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। जाधव का इस सीरीज का पहला वनडे मैच था और उन्होंने नाबाद 61 रन की पारी खेली।

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीज

विराट कोहली की शतकीय पारी

भारत की इस वनडे सीरीज जीत में विराट कोहली के शतक का भी अहम योगदान रहा। एडीलेड वनडे में जब भारत को जीत के लिए 299 रन चाहिए थे। तब चेज मास्टर ने 103 रन की पारी खेली थी। विराट की इस शतकीय पारी की बदौलत ही भारत लक्ष्य के करीब तक पहुंच पाया था और आखिर में धोनी ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीज

भुवनेश्वर कुमार का शानदार कमबैक

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में शानदार कमबैक किया। भुवी सीमित ओवरों के खेल में काफी समय दूर रहे थे। ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ उन्होंने लय पकड़ी और सीरीज में हाईएस्ट विकेट टेकर बने। भुवी ने तीन मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए। बता दें भुवी ने इस सीरीज में तीनों बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की सिर्फ सात गेंदों पर बल्ला लगा पाए। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फिंच ने तीन मैचों में भुवनेश्वर की कुल 37 गेंदों का सामना किया जिसमें 30 गेंदें तो डाॅट रहीं। वहीं बल्ले से मात्र 16 रन निकले और हर बार भुवी को अपना विकेट दे बैठे।

मेलबर्न वनडे : ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने चहल, जानें पहला कौन था

Cricket News inextlive from Cricket News Desk