इस्लामाबाद (आईएएनएस)पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची के एक बंदरगाह पर रविवार को एक कंटेनर से एक अज्ञात जहरीली गैस लीक हो गई। पुलिस ने बताया कि इससे पांच लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग बेहोश हो गए हैं। दक्षिण कराची के पुलिस उपमहानिरीक्षक शारजील खरल ने मीडिया को बताया कि गैस रिसाव तब हुआ जब कर्मचारी कराची बंदरगाह के केमरी क्षेत्र में डॉक किए गए एक जहाज से एक केमिकल लोड कंटेनर को उतार रहे थे। एक निजी बचाव सेवा के प्रमुख फैसल एधी ने मीडिया को बताया कि गैस मास्क पहने बचावकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों और घायलों को शहर के अब्बासी शहीद अस्पताल और जिन्ना अस्पताल में पहुंचाया।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

प्रमुख ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है क्योंकि प्रभावित लोगों में से कई अस्पतालों में गंभीर स्थिति में हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गैस रिसाव के बाद सैकड़ों लोग प्रभावित क्षेत्र से भाग गए हैं। सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने इस क्षेत्र को घेर लिया है और सभी अन्य प्रभावित लोगों की तलाश कर रहे हैं। समुद्री मामले के पाकिस्तान के फेडरल मिनिस्टर अली जैदी गैस रिसाव का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम बनाई गई है।

International News inextlive from World News Desk