फिल्म 'बाजीगर' में सेकेंड लीड से शुरूआत करने वाली शिल्पा शेट्टी ने बतौर लीड एक्ट्रेस कई हिट और शानदार फिल्में दी हैं। आज वे फिल्म एक्ट्रेस से एक प्रोड्यूसर, रियल्टी डांसिंग शो की पाप्युलर जज और कामयाब बिजनेस वूमेन के तौर पर पहचान रखती हैं। एनआरआई बिजनेस मैन राज कुंद्रा से शादी कर चुकी शिल्पा का एक प्यारा सा बेटा विवान है। वे एक ज्वेलरी चेन और कई दूसरे बिजनेस से कामयाबी से जुड़ी हुई हैं। आइए आपको बताते हैं शिल्पा के पांच ऐसे राज जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।
ये सभी जानते हैं कि राज कुंद्रा के शिल्पा की लाइफ में आने से पहले उनका बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ सीरियस अफेयर रहा था और उसके टूटने पर शिल्पा भावनात्मक तौर पर काफी डिस्टर्ब हो गयी थीं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि उनके पुराने प्यार और मौजूदा हसबेंड के बीच एक अनोखा कनेक्शन है। राज और अक्षय एक ही बर्थ डेट शेयर करते हैं। दोनो का ही जन्मदिन 9 सितंबर को होता है।
शिल्पा शेट्टी को एड्स अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए भारत आए हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर के किसिंग मामले में अरेस्ट वारंट तक फेस करना पड़ा था और वो एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गयी थीं। असल में एडस के लिए जागरुकता पदा करने वाले एक कार्यक्रम में शिल्पा को रिर्चड ने मंच पर ही बाहों में भर कर चूम लिया था जिससे काफी विवाद हो गया था।
शिल्पा को ड्राइविंग से डर लगता है इसलिए वो बिना ड्राइवर के कभी भी कहीं नहीं जाती हैं।
'बाजीगर' से बॉलीवुड डेब्यु करने वाली शिल्पा ने करीब 40 फिल्मों में लीड रोल किए हैं। जिनमें हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्में शामिल हैं। उन्होंने फिल्म 'आग' से 1994 में बतौर एक लीड एक्ट्रेस डेब्यु किया था। वे ब्रिटिश रियल्टी शो बिग ब्रदर की विनर रही हैं।
ओके मैग्जीन ने अपने भारत में पहले इश्यू के लिए शिल्पा को अपनी कवर गर्ल बनाया था।
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk