984 अभ्यर्थियों को मिल चुकी है इस वित्तीय वर्ष में नौकरी

2388 अभ्यर्थी ने रोजगार मेले में लिया हिस्सा

26 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में की शिरकत

504 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

Meerut। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा शनिवार को आईटीआई साकेत परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें एनसीआर क्षेत्र की प्रतिष्ठित 26 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया को संपादित किया। साथ ही इसमें 2388 अभ्यर्थी ने भाग लिया।

सांसद ने किया शुभारंभ

मेले का आरंभ मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल एंव विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा किया गया। मेले में अभ्यर्थियों ने विकल्पानुसार कंपनियों में साक्षात्कार दिए। जिसमें 504 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

जनपद - कंपनियों की संख्या -

रिक्तियां

मेरठ - 12 - 1379

कोट्स

विकलांग होने के कारण कहीं भी नौकरी नहीं मिली। सभी कंपनियों ने यह कह दिया की हमारे यहां भाग- दौड़ का काम ज्यादा है। अच्छी पढ़ाई करने का

कोई फायदा नहीं हुआ।

गौरव कुमार

यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने दो कंपनियों में इंटरव्यू दिया है। नौकरी नहीं मिली पर मानसिक संतुष्टि जरूर मिली है।

पायल शर्मा

रोजगार मेले में बहुत सी नई बातें सीखने को मिली। तीन कंपनियों में अप्लाई किया था। ऐसे मेले का आयोजन होते रहना चाहिए।

साद रेहमान

रोजगार मेले का आयोजन प्रधानमंत्री की प्राथमिकता के तौर पर किया गया। इससे यूथ को अपने अंदर के कौशल

को जानने का मौका मिलता है।

टीएन तिवारी, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी