देर रात हुई छापेमारी के बाद रिहाई
काबुल (एपी)।
एक अफगान अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों सहित कम से कम 54 लोगों को दक्षिणी हेलमंड प्रांत में तालिबानी कैद से रिहा कराया गया है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने मंगलवार को कहा कि कमांडो यूनिट ने सोमवार की देर रात मुसा कला जिले में तालिबानियों के अड्डे पर छापा मारा था, जिसके बाद ही सभी को रिहा कराया गया। जवाक ने बताया कि 32 नागरिक, 16 पुलिस, चार सैनिक और दो सैन्य डॉक्टर थे, जो तालीबानियो के कैद में थे।

आए दिन होते रहते हैं हमले
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल अभी भी उस क्षेत्र को सुरक्षित कर रहे हैं। तालिबान ने अभी छापेमारी पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है लेकिन हेलमंड में उनका अधिकांश जिलों पर नियंत्रण है। वहां वे आए दिन सुरक्षा कर्मी और सरकारी अधिकारियों पर हमला करते हैं। बता दें कि बीते दिनों अफगानिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं। पिछले हफ्ते आतंकियों ने एक शिक्षा विभाग को निशाना बनाया था, जिसमें पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों की जान चली गई थी। उससे पहले पिछले रविवार को जलालाबाद में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हुए थे। हालांकि इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली थी।

अफगानिस्तान : सरकारी विभाग के परिसर में आतंकी हमला, 2 की मौत

अफगानिस्तान में लैंडस्लाइड, 10 की मौत और सैकड़ों घर तबाह

International News inextlive from World News Desk