70 से 80 कम्प्यूटर होने चाहिए

सीबीएसई पटना रीजनल ऑफिस के अनुसार पटना रीजन में एक भी स्कूल के पास प्रॉपर कम्प्यूटर लैब या कम्प्यूटर नहीं होने के कारण ऑफलाइन एग्जाम लेना पड़ रहा है। ऑनलाइन एग्जाम के लिए एक बार में 70 से 80 कम्प्यूटर होने चाहिए, पर पटना के किसी भी स्कूल के पास ऐसा अरेंजमेंट नहीं है।

ऑफलाइन एक दिन और ऑनलाइन 18 दिनों तक

जेईई मेंस फस्र्ट डे यानी 7 अप्रैल को ऑफलाइन एग्जाम होगा, जिसमें स्टूडेंट्स पेन और पेपर की हेल्प से सेंटर पर जाकर एग्जाम में शामिल होंगे। तीन घंटे के इस एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और आर्किटेक्ट के पेपर शामिल होंगे। वहीं, ऑनलाइन जेईई मेंस 18 दिनों तक 8 से 25 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान स्टूडेंट्स अपनी सुविधा अनुसार एग्जाम में शामिल होंगे।

स्टूडेंट्स भी परेशान, बोर्ड भी

ऑफलाइन एग्जाम के कारण कैंडिडेट्स के साथ सीबीएसई रीजनल ऑफिस को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीबीएसई पटना रीजनल ऑफिस के रीजनल ऑफिसर एसयू सोरटे ने बताया कि एक ही दिन में तीन शहरों में यह एग्जाम लिए जाएंगे। पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए 80 ऑब्जर्बर पूरे देश से मंगाए गए हैं।

ढाई घंटे का ऑनलाइन एग्जाम

ऑफलाइन एग्जाम देने में स्टूडेंट्स के टाइम की बर्बादी होगी। ऑनलाइन एग्जाम देने में टाइम की बचत होगी। सीबीएसई पटना रीजनल ऑफिस की मानें, तो ऑफलाइन एग्जाम 3 घंटे का होगा, वहीं ऑनलाइन ढाई घंटे में खत्म हो जाएगी। सोरटे ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम में टाइम कम लगता है। सबकुछ कम्प्यूटर में पहले से ही फीड रहता है, बस कैंडिडेट्स ऑन कर शुरू हो जाते हैं।

Highlights

जेईई मेंस ऑफलाइन एग्जाम  - 7 अप्रैल

जेईई मेंस ऑनलाइन एग्जाम  - 8 से 25 अप्रैल

बिहार में टोटल सेंटर  - 144

पटना में टोटल सेंटर  - 71

बिहार में टोटल कैंडिडेट्स  - 90 हजार 775

पटना में टोटल कैंडिडेट्स   -  54 हजार

बिहार में टोटल ऑफलाइन सेंटर  - पटना, गया, मुजफ्फरपुर

फस्र्ट सीटिंग एग्जाम -  9.30 से 12.30 बजे तक

सेकेण्ड सीटिंग एग्जाम - 2 से 5 बजे तक तक

इस साल तो जेईई मेंस का एग्जाम ऑफलाइन हो रहा है, पर नेक्स्ट ईयर से ऑनलाइन ही लिया जाएगा। अब हर स्कूलों को अपने यहां कम्प्यूटर लैब की पूरी व्यवस्था करनी होगी, तभी उस रीजन में जेईई मेंस के एग्जाम लिए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं कर पाए, तो वहां जेईई के सेंटर भी खत्म कर दिए जाएंगे।

राजवीर सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी, जेईई यूनिट, दिल्ली

National News inextlive from India News Desk