RANCHI: भारत- न्यूजीलैंड के बीच ख्म् अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले चौथे वन डे मैच को लेकर रांची के दर्शकों में टिकट काउंटर पर पहले दिन कोई खास उत्साह नहीं दिखा। शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक काउंटर पर उम्मीद से कम भीड़ देखी गई। इसके बावजूद मीडिया को ऑर्डिनेटर प्रिया ओझा ने बताया कि टिकट बिक्री का अच्छा रिस्पांस है। पहले दिन लगभग भ्भ् लाख के टिकट बिके हैं। गौरतलब हो कि काउंटर पर ख्ब् अक्टूबर की सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक टिकट बिकेंगे। पहले दिन काउंटर पर स्कूली छात्र तथा युवा ही नजर आए। हालांकि एहतियात के तौर पर वहां अग्निशमन दस्ता व पुलिस को भी प्रतिनियुक्त किया गया गया था।

दर्शकों को इस बार भोजन भी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ख्म् अक्टूबर को प्रेसिडेंट इन क्लोजर टिकट के लिए ब्000 तक खर्च करने पर भोजन की व्यवस्था की गई है। कारपोरेट बॉक्स, प्रेसिडेंट इन क्लोजर और आतिथ्य बॉक्स के दर्शकों को खाना भी परोसा जाएगा। दीपावली से पहले होने वाले इस मैच के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। जेएससीए से रजिस्टर्ड क्लबों और मेंबर को ख्ख् अक्टूबर को मैच का टिकट जारी होगा। गौरतलब हो कि ख्000 सीटें हैं प्रीमियम टैरेस में गैर आतिथ्य की, कॉरपोरेट बॉक्स में ख्भ्00 और प्रेसीडेंट इनक्लोजर में ब्000 सीटें हैं।