-569 जगहों पर की गई छापेमारी, 13 चोरी के मामले पकड़े

-17 लाख का राजस्व और 661 घरों में लगाए मीटर

Meerut। मेरठ समेत पश्चिमांचल के सभी जनपदों में बिजली चोरो प्रति पीवीवीएनएल ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बिजली चोरी पकड़ो अभियान के अंर्तगत विभागीय टीम ने मेरठ में शुक्रवार को 13 बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज कराया, जबकि 17 कंज्यूमर्स का लोड बढ़ाने की कार्रवाई की।

ऐसे चला अभियान

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से शुक्रवार को चलाए गए अभियान के अंतर्गत 559 उपभोक्ताओं के घरों में छापामारी की गई। विभाग की टीम ने यहां से 13 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। इसके साथ ही 17.61 लाख का जुर्माना भी वसूला। जबकि ग्रामीण इलाकों में 661 मीटर भी इंस्टॉल किए गए।

लाइन लॉस होगा कंट्रोल

विभागीय सूत्रों पर गौर करें तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आते है। जिले की कुल बिजली का 40 फीसदी हिस्सा बिजली चोरी व लाइन लॉस में जा रहा है। हालांकि इसके पीछे काफी हद तक विभाग की लापरवाही भी जिम्मेदार है। बताया जाता है कि लगभग पचास पुराने इंस्ट्रूमेंटस के चलते लाइन लॉस रोक पाना नामुमकिन है।

पीवीवीएनएल एमडी के निर्देशन में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कटिया और अन्य माध्यमों से की जा रही बिजली चोरी को निशाना बनाया जा रहा है।

-वीएन सिंह, एसई पीवीवीएनएल