- रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करके फाइनल आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पहुंची 21,976

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए चल रहे आवेदन की प्रक्रिया को लेकर स्टूडेंट्स का उत्साह लॉकडाउन में भी बना हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में अबतक कुल लगभग साठ हजार स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। गुरुवार की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान यूनिसर्विटी की ओर से जारी डेटा के अनुसार अब तक कुल 58994 लोगों ने फार्म भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि ऑन लाइन फाइनल फार्म सबमिशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक कुल 21976 ने स्टूडेंट्स फीस जमा कर चुके हैं।

लॉकडाउन के 15 दिन बाद तक कर सकेंगे आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने दाखिले के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन की कोई लास्ट डेट फाइनल नहीं की है। ऐसे में यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइन आवेदन लॉकडाउन के खत्म होने के 15 दिनों बाद तक कर सकेंगे। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने की संख्या में अभी काफी इजाफा होने की उम्मीद जताई गई है।

कोर्स रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिशन

आईपीएस यूजी व पीजी 7846 335

बीएएलएलबी हॉनर्स 3488 1795

एलएलबी हॉनर्स 4834 2274

यूजीएटी 28110 13364

पीजीएटी 12067 2746

बीएड 1042 526

एमएड 280 141

एमबीए, एमबीएआरडी 410 207

एलएलएम 917 588

टोटल 58994 21976

--------------

एयू ने घोषित किया ग्रीष्मकालीन अवकाश

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से गुरुवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन 4.0 को 31 मई तक लागू किया गया है। मौजूदा हालत को देखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचिंग फैकेल्टी के लिए समर वोकेशन 22 मई 2020 से 21 जून 2020 तक रहेगा। वहीं यूनिवर्सिटी के जरूरी कार्यालय इस दौरान खुले रहेगे। वहीं यूनिवर्सिटी के दूसरे कार्यालय एक जून से भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार खुलेंगे।

पटना में भी पहली प्रवेश परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। ऐसे में वहां से भी इस बार अधिक संख्या में आवेदन की उम्मीद है।

प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल, प्रवेश प्रकोष्ठ अध्यक्ष, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी