कानपुर। India vs New Zealand 5th T20I: पांच टी20 मैचों की सीरीज के सारे मैच जीत कर टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए क्लीन स्वीप लगा ली है। पांचवे मैच में भारतीय गेंदबाज छाये रहे। 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लेने वाले प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह, के अलावा शार्दूल ठाकुर को 4 ओवर में 2, सैनी को 4 ओवर में 2, और वाशिंगटन सुंदर को 3 ओवर में 1 विकेट मिले। रिटायर्ड हर्ट होने के पहले रोहित शर्मा ने सर्वधिक 60 रन की पारी खेली, जबकि के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी क्रमश 45 और 33 रन की बेहतरीन इनिंग्स खेलीं।


नवां विकेट भी गिरा
132 रन पर न्यूजीलैंड के नौ विकेट गिर चुके हैं और मैच पर उनकी पकड़ पूरी तरह कमजोर है गई है। भारत को अब महज एक विकेट की दरकार है जीत के लिए, जबकि कीवीज को अभी एक ओवर में 20 रन चाहिए।

बूमराह को मिला विकेट
एक बार जूझती दिख रही है न्यूजीलैंड की टीम क्योंकि बुमराह ने उनके अभी अभी आये बल्लेबाज डेरेल मिचेल को आउट करके पवेलियन भेज दिया है। जीत के लिए कीवीज को अभी भी 42 रन चाहिए।


सेफर्ट आउट
नवदीप सैनी की बॉल पर सैमसन के कैच पकड़ने के साथ ही सेफर्ट की 30 गेंद पर 50 रन की शानदार पारी का अंत हो गया।

10 ओवर में बनाये 98 रन
शुरू में ही 3 विकेट गवांने के बाद पारी को संभालते हुए न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में तेजी से खेलते हुए 98 रन बना लिए हैं। इस समय टिम सेफर्ट 36 रन पर और रॉस टेलर 41 रन पर खेल रहे हैं।


लगातार तीन विकेट गिरे
मैच की दूसरी पारी की शुरूआत में ही न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। उसने महज 3.2 ओवर में ही 17 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। जहां मार्टिन गुप्टिल को बुमराह ने एलबीडबल्यू आउट किया, तो कोलिन मनरो को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया, जबकि टीसी ब्रूस रन आउट हो गए।


न्यूजीलैंड को मिला 164 रन का टारगेट
फर्स्ट इनिंग्स पूरी होने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना कर न्यूजीलैंड को 164 रन का टारगेट दिया है। श्रेयस ने 31 बॉल पर 33 रन बनाये, जबकि दूबे के आउट होने के बाद मैदान पर आये मनीष पांडे ने महज 4 गेंदों में 11 रन बना दिए।

रोहित घायल
हांलाकि इंजरी के चलते रोहित शर्मा को मैदान छोड़ कर जाना पड़ा है और उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये हैं एस दूबे। श्रेयस के साथ खेलते हुए उन्होंने स्कोर को 19 ओवर में 148 रन तक पहुंचा दिया है।

रन रेट बढ़ा
राहुल के आउट होने के बाद अब रोहित शर्मा का साथ देने आये श्रेयस अय्यर ने भी इनिंग्स को तेजी से आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया। 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117 रन हो गया।

राहुल आउट
12 वें ओवर में एक बार फिर संभलती नजर आ रही टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा के एल राहुल के आउट होने पर। राहुल 11.3 ओवर में 33 बॉल पर 45 रन बना कर आउट हो गए और टीम इंडिया का स्कोर हुआ 96 रन पर 2 विकेट।

पारी संभाली
मैच के दूसरे ओवर में ही संजू सैमसन के आउट होने के शॉक के बाद भारतीय टीम तेजी से उबरती नजर आयी। सैमसन के बाद अब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होने राहुल के साथ शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पारी को संभालने का काम शुरू किया। 11 वें ओवर तक टीम का स्कोर 1 विकेट पर करीब 90 रन हुआ था।

पहले बल्लेबाजी
ठीक 12:30 पर मैच शुरू हो गया और इंडिया के लिए 6 के एल राहुल और संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरें हैं। खबर लिखे जाने तक राहुल पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और सैमसन 2 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए और टीम इंडिया का कुल स्कोर हुआ 1 विकेट पर 8 रन। सैमसन को कलिंगन की बॉलिंग पर सैटर्न ने कैच आउट किया।

जीता टॉस
न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम टी-20 सीरीज में अभी तक अपने सारे मैच जीतती आ रही है।ऐसे में कीवी टीम के अगेंस्ट टीम इंडिया के 5वें मैच को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, और चाहते हैं कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करे। ऐसे में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का डिसीजन लिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk